Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर/ गंगापुर सिटी, 2 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बुधवार को गंगापुर सिटी में भाजपा जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हम विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक संगठन, भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं। यह कार्यकर्ताओं की पार्टी है, जहां उनका सम्मान सर्वोपरि होता है और वे ही संगठन की नींव हैं। उन्होंने कहा कि जब भी कार्यकर्ताओं को कोई जिम्मेदारी सौंपी गई, उन्होंने उसे पूरे जोश और समर्पण के साथ निभाया। चुनावी अभियानों से लेकर विभिन्न योजनाओं तक, कार्यकर्ताओं ने पार्टी की विचारधारा को आमजन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्हीं के प्रयासों से भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन पाई है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन को और मजबूत करने का आह्वान किया और हर वर्ग तथा समाज के लोगों को पार्टी से जोड़ने की आवश्यकता पर जोर दिया।
दीया कुमारी ने कहा कि सवाईमाधोपुर से उनका पारिवारिक संबंध रहा है। यहां की जनता और कार्यकर्ताओं से उन्हें हमेशा स्नेह और आशीर्वाद मिला है। उन्होंने कहा कि जब भी वह इस क्षेत्र में आती हैं, तो उन्हें ऐसा महसूस होता है जैसे वह अपने परिवार के बीच आ रही हैं। विधायक रहते हुए उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किए और भविष्य में भी इसी तरह कार्य करती रहेंगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में ‘विकसित भारत – विकसित राजस्थान’ के लक्ष्य को लेकर योजनाएं और अभियान चलाए जा रहे हैं। इन योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में भाजपा कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम है। उन्होंने जोर देकर कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करना भाजपा की प्राथमिकता है।
पिछले एक साल में राजस्थान में कई बड़े कार्य हुए हैं। ‘राइजिंग राजस्थान’ के आयोजन से निवेश को बढ़ावा मिला, आईफा अवार्ड्स का आयोजन हुआ, यमुना जल समझौते पर सहमति बनी, ईआरसीपी को वित्तीय स्वीकृति मिली, रामजल सेतू लिंक परियोजना का समझौता हुआ, एसआईटी और एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन किया गया, ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की घोषणा हुई, मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना (मां योजना) के तहत नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई, ग्रीन बजट पेश किया गया और राजस्थान दिवस को सप्ताहभर मनाने की नई पहल की गई। उन्होंने कहा कि सरकार की सभी योजनाएं समावेशी हैं और समाज के प्रत्येक वर्ग को लाभान्वित कर रही हैं।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष मानसिंह गुर्जर, सपोटरा विधायक हंसराज मीणा, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेमप्रकाश, सुरेश जैन, भरत मथुरिया, चेयरमैन शिवचरण अग्रवाल, गंगापुर सिटी प्रधान मंजू गुर्जर, बौंली प्रधान कृष्ण पोसवाल, बामनवास प्रधान शशिकला मीणा सहित अनेक जनप्रतिनिधि, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मोर्चा अध्यक्ष और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर