Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
औरैया, 02 अप्रैल (हि. स.)। अजीतमल तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय हजारीपुर में वार्षिकोत्सव मनाया गया। साथ ही वार्षिक परीक्षाफल में अब्बल बच्चों को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
तहसील क्षेत्र के गांव हजारीपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे माध्यमिक शिक्षा संघ इटावा के जिलाध्यक्ष (ठकुराइ गुट) नीरज राजपूत ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि नीरज राजपूत ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी छात्र- छात्राएं शिक्षा की गुणवत्ता एवं शिक्षा के प्रति सदैव समर्पित होते हुए मन लगाकर पढ़ें। जिससे विद्यालय एवं क्षेत्र तथा अपने माता पिता के साथ जनपद का नाम रोशन करेंगे और आप पढ़- लिखकर उच्च पद पर आसीन होंगे। इस दौरान प्रधानाध्यापक प्रणय द्विवेदी ने उपस्थित लोगों को कार्यों का बोध कराते हुए बताया कि हम सब शासन द्वारा जारी किए गए नियमों का पालन करें। शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। तभी हम लोग आगे को बढ़ेंगे। इस कार्यक्रम में छात्राओं ने अपने कला के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर शिक्षक कैलाश राजपूत ,वीडीसी राज कुमार, तीरथ राजपूत ,राम मिलन सहित बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार