गृहिणी को गोली मारकर हत्या की कोशिश
सिलीगुड़ी, 02 अप्रैल (हि. स.)। नक्सलबाड़ी में मंगलवार रात किराना दुकान के सामने खड़ी एक गृहिणी की गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया गया है। घटना नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र के तोताराम जोत के नूरी चौक इलाके में घटी है। इस घटना में इलाके के जाने-माने अ
Crime


सिलीगुड़ी, 02 अप्रैल (हि. स.)। नक्सलबाड़ी में मंगलवार रात किराना दुकान के सामने खड़ी एक गृहिणी की गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया गया है। घटना नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र के तोताराम जोत के नूरी चौक इलाके में घटी है। इस घटना में इलाके के जाने-माने अपराधी मोहम्मद शफीक का नाम सामने आया है। गृहिणी को कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन वह डरी हुई है। हालात से निपटने के लिए पुलिस के साथ-साथ रेफ को इलाके में तैनात किया गया है।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, घटना मंगलवार रात करीब 8:30 बजे की है। जब दुकान के सामने खड़ी गृहिणी रेशमा खातून के सीने पर मोहम्मद शफीक ने अचनाक देशी कट्टा सटा दिया जिससे महिला घबरा गई। मोहम्मद शफीक के ट्रिगर दबाने से पहले गृहिणी के साथ हाथापाई शुरू हो गया। जिससे ज़मीन पर गोलियां चल गई। घटना के समय रेशमा के साथ उनके दो बच्चे भी थे।

इधर, गोलियों की आवाज से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नक्सलबाड़ी पुलिस को दी। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा और जांच शुरू की।

महिला से पूछताछ के बाद आरोपित मोहम्मद शफीक की तलाश के लिए छापेमारी की गई। आरोपित के घर पर भी छापेमारी की गई। खबर लिखे जाने तक अपराधी मोहम्मद शफीक पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि गृहिणी को मोहम्मद शफीक ने क्यों गोली मारने की कोशिश की है। घटना के बाद से आरोपित फरार है। पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार