Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुवाहाटी, 02 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा में बुधवार को पेश होने वाले वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर असम विधानसभा के उपाध्यक्ष नुमल मोमिन ने जोरदार समर्थन जताया है। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक महान पहल करार दिया, जो देश के वंचित मुस्लिम समुदाय के उत्थान के लिए लाई गई है।
मीडिया से बात करते हुए मोमिन ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि पार्टी ने राजनीतिक फायदे के लिए गरीब मुस्लिम समुदाय का शोषण किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा गरीब मुस्लिमों को आगे बढ़ने से रोका, जबकि पार्टी के अमीर नेता इसका फायदा उठाते रहे।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस हमेशा गरीब मुस्लिमों का शोषण करने की नीति पर चली है। वे नहीं चाहते कि गरीब मुस्लिमों को बेहतर सुविधाएं और आजीविका मिले, जबकि पार्टी के धनी नेता इन गरीबों का लाभ उठाते हैं।
इसके अलावा, उन्होंने कांग्रेस से आग्रह किया कि वह इस विधेयक का समर्थन करे और अपनी पिछली गलतियों को सुधारे। मोमिन ने कहा, मेरा कांग्रेस पार्टी को सुझाव है कि वे खुले मन से आगे आएं और इस विधेयक का समर्थन करें ताकि साबित हो सके कि वे वास्तव में गरीब मुस्लिम समुदाय के साथ हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश