Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 2 अप्रैल (हि.स.)। रिटायर्ड कर्मचारी संगठन फतेहाबाद की मासिक बैठक बुधवार को पीडब्ल्यूडी रैस्ट हाउस में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान मुंशीराम कम्बोज ने की व संचालन महासचिव सुभाष चन्द्र चौहान ने किया। बैठक में रिटायर्ड कर्मचारियों की मांगों को लेकर चर्चा की गई, वहीं केन्द्र सरकार द्वारा 8वें वेतन आयोग की सिफारिश के लाभ 31 दिसम्बर 2025 तक पेंशन प्राप्त करने वाले कर्मचारियों को वंचित करने के फैसले की कड़े शब्दों में निंदा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रधान मुंशीराम कम्बोज, महासचिव सुभाष चन्द्र चौहान व निहाल सिंह मताना ने कहा कि केन्द्र सरकार ने 25 मार्च को लोकसभा में एक विधेयक पारित किया है, जिसके अनुसार 31 दिसम्बर 2025 तक सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों तथा पूर्व पेंशनर्ज को 8वें वेतन आयोग के लाभ से वंचित कर दिया गया है। सरकार का यह फैसला पेंशनर्ज के साथ एक धोखा है। संगठन मांग करता है कि सरकार कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 7 प्रतिशत दे और केन्द्र सरकार वेतन आयोग के नियमों के साथ छेड़छाड़ न करें। पुरानी पेंशन नीति बहाल की जाए। बैठक में रणधीर सिंह डबास ने बताया कि पुलिस विभाग में पुलिस कर्मचारियों की एसीपी बंद की जा रही है जोकि कर्मचारियों के साथ अन्याय है। बैठक में रिटायर्ड कर्मचारी संगठन द्वारा सरकार से मांग की गई कि 18 महीने के बकाया डीए का तुरंत भुगतान किया जाए। कम्युटेशन की रिकवरी 15 वर्ष से घटाकर 12 वर्ष की जाए। रेलवे में 60 वर्ष की आयु के बाद पेंशनर्ज के लिए रेलवे में रियायती दर पर यात्रा सुविधा पुन: लागू की जाए। चिकित्सा भत्ता 3 हजार रुपये मासिक हो। कर्मचारी 58 वर्ष बाद पेंशनर्ज में आता है तो 59 वर्ष की आयु पर 1 प्रतिशत, 60 वर्ष के बाद 2 प्रतिशत, 61 वर्ष बाद 3 प्रतिशत, 62 वर्ष बाद 4 प्रतिशत, 63 वर्ष बाद 5 प्रतिशत, 64 पर्ष बाद 6 प्रतिशत, 65 वर्ष बाद 7 प्रतिशत इसी प्रकार प्रतिवर्ष एक-एक प्रतिशत बेसिक पेंशन में बढ़ोतरी की जाए। बैठक में जिन रिटायर्ड कर्मचारियों का जन्मदिन था, उसे भी मनाया गया। बैठक में शीशपाल कानूनगो, बलराज सिंह भूना, गजे सिंह, सुरजभान शीला, मा. सुभाष, बलवंत सिंह नोखवाल, अजीत सिंह, जरनैल सिंह, भूप सिंह, निर्मल सिंह सहित अनेक रिटायर्ड कर्मचारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा