द्वारकाधीश का फोटो देने वाले बच्चों को अनंत अंबानी ने वनतारा बुलाया
अंबानी ने छठे दिन तक 60 किलोमीटर की दूरी पूरी की जामनगर, 2 अप्रैल (हि.स.)। रिलायंस ग्रुप के अनंत अंबानी की पदयात्रा का बुधवार को छठा दिन रहा। मंगलवार-बुधवार रात तीन बजे वह सोनरडी गांव से पदयात्रा करते हुए बुधवार सुबह आठ बजे गुरगढ़ गांव पाटिया पहुंचे
अनंत अंबानी काे द्वारकाधीश का फाेटाे देते बच्चे


अंबानी ने छठे दिन तक 60 किलोमीटर की दूरी पूरी की

जामनगर, 2 अप्रैल (हि.स.)। रिलायंस ग्रुप के अनंत अंबानी की पदयात्रा का बुधवार को छठा दिन रहा। मंगलवार-बुधवार रात तीन बजे वह सोनरडी गांव से पदयात्रा करते हुए बुधवार सुबह आठ बजे गुरगढ़ गांव पाटिया पहुंचे। 28 मार्च, 2025 से पदयात्रा पर निकले अनंत अंबानी अभी तक कुल 60 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर चुके हैं।

रिलायंस परिवार के अनंत अंबानी 10 अप्रैल को अपना जन्मदिन द्वारकाधीश धाम द्वारका में मनाएंगे। इसके लिए वे जामनगर से द्वारका के लिए पदयात्रा पर निकले हैं। जामनगर से द्वारका की दूरी करीब 150 किमी है। 27-28 मार्च की मध्य रात्रि जामनगर के वनतारा से जेड प्लस सिक्योरिटी में अनंत अंबानी ने द्वारका के लिए पदयात्रा की शुरुआत की थी। वे रोजाना 10-12 किमी पैदल चल रहे हैं और करीब 10-12 दिनों में 150 किमी की दूरी तय करेंगे। उनके साथ पुरोहित-ब्राह्मण, मित्र और सुरक्षाकर्मी चल रहे हैं। उनकी यात्रा जहां पूरी होती है, वे वापस जामनगर रिलायंस टाउनशिप पहुंचते हैं । फिर दूसरे दिन जहां यात्रा खत्म की थी, वहां से फिर यात्रा शुरू करते हैं।

बुधवार सुबह महिलाओं ने अनंत अंबानी का स्वागत किया। उन्हें तिलक लगाया गया। बच्चों ने अनंत को द्वारकाधीश का फोटो दिया। अनंत अंबानी ने बच्चों को वनतारा घूमने का आमंत्रण भी दिया। इस दौरान निधि दावडा नामक एक बच्ची ने अनंत अंबानी को एक कवर दिया, जिसमें उसे वनतारा में प्राणियों को देखने के लिए बुलाने को लिखा गया था। पत्र में दावडा के माता-पिता का मोबाइल नंबर लिखा था। अनंत अंबानी ने कवर स्वीकार करते हुए हंसते-हंसते उन्हें निश्चित तौर पर वनतारा घूमाने का वचन दया। अनंत अंबानी ने बच्चों को नाश्ता करने को भी दिया। पदयात्रा के दौरान अनंत अंबानी हनुमान चालीसा, श्रीराम जय राम जय जय राम, गायत्री मंत्र पाठ, हर हर महादेव, जय द्वारकाधीश बोलते चल रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय