Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-मुख्यमंत्री ने भरूच-दहेज मार्ग पर चल रहे कार्यों की समीक्षा
भरुच, 2 अप्रैल (हि.स.)। गुजरात में निर्मित दहेज पेट्रोलियम रसायन एवं पेट्रोरसायन निवेश क्षेत्र (पीसीपीआईआर) को आने वाले दिनों में अधिक सुदृढ़ रोड कनेक्टिविटी मिलने से वाहन यातायात के साथ निवेशकों के लिए ईज ऑफ ट्रांसपोर्टेशन आसान बनेगा। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हाल ही में अपनी भरूच यात्रा के दौरान गुजरात राज्य सड़क विकास निगम (जीएसआरडीसी) लिमिटेड द्वारा भरूच-दहेज रोड पर किए जा रहे अत्याधुनिक रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर के कार्यों की समीक्षा की।
भरूच-दहेज रोड पर भोलाव जंक्शन से श्रावण जंक्शन तक 3.40 किलोमीटर लंबा सिक्स लेन एलिवेटेड कॉरिडोर लगभग 440 करोड़ रुपए की लागत से आकार ले रहा है। इसी मार्ग पर मानुबार जंक्शन से दहेज तक 38.50 किलोमीटर का एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेस वे लगभग 972 करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन है।
मुख्यमंत्री ने इस समग्रतया 41.90 किलोमीटर क्षेत्र में 1412 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की और प्रगति का विवरण प्राप्त किया।
दहेज पीसीपीआईआर देश के चार पीसीपीआईआर में एक
453 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले इस औद्योगिक जोन में कार्यरत उद्योगों में आवागमन करने वाले स्थानीय अग्रणियों, अग्रणी निवेशकों तथा आसपास के ग्रामीणजनों को भरूच के साथ जोड़ने वाला दहेज-भरूच मार्ग यातायात का एक महत्वपूर्ण मार्ग है। इतना ही नहीं; दहेज पीसीपीआईआर औद्योगिक क्षेत्र तथा दहेज बंदरगाह को अहमदाबाद-मुंबई मुख्य मार्ग से जोड़ने वाला यह मार्ग भारी संख्या में वाहनों के आवागमन के कारण यातायात की दृष्टि से अति व्यस्त है। वाहन चालकों तथा भरूच-दहेज के बीच आवागमन करने वाले उद्योंगकारों-निवेशकों और कामगारों का समय इस भरूच-दहेज मार्ग पर स्थित 4 जंक्शन पर यातायात बोझ के कारण व्यय होता है। राज्य सरकार ने इस समस्या के स्थायी निवारण के लिए भरूच-दहेज मार्ग पर भोलाव जंक्शन से श्रावण जंक्शन तक की सड़क को 6 लेन एलिवेटेड कॉरिडोर के रूप में विकसित करने के कार्य को तेज किया है।
इसके अतिरिक्त; भरूच-दहेज रोड पर स्थित मानुबार जंक्शन से दहेज तक 38.50 किलोमीटर के एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेस वे का कार्य भी प्रगति पर है।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मुख्य सचिव पंकज जोशी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एम. के. दास, मुख्यमंत्री के सलाहकार एस. एस. राठौड़ तथा सड़क एवं भवन सचिव प्रंभात पटेलिया को साथ रखकर इन कार्यों की समीक्षा के लिए सड़क एवं भवन विभाग के वरिष्ठ अभियंताओं के साथ बैठक की।
भरूच-दहेज रोड पर स्थित मानुबार जंक्शन से दहेज तक एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेस वे का समग्र कार्य दिसंबर-2026 तक पूरा करने की योजना है। मुख्यमंत्री के समक्ष इसका भी विवरण दिया गया। 38.50 किलोमीटर लंबे इस 4 लेन एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेस वे में 7 फ्लाईओवर तथा 15 अंडरपास शामिल हैं। इस मार्ग से भरूच एवं दहेज के लगभग 15 गाँवों तथा दहेज औद्योगिक क्षेत्र के लगभग 15 लाख लोगों को ईज ऑफ ट्रांसपोर्ट मिलने लगेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय