Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 2अप्रैल ( हि. स.) । मुंबई तथा उपनगरों और ठाणे जिला क्षेत्र में आजकल दूरदराज से मासूम लड़कियों या युवतियों को कभी बहला फुसलाकर ,मानसिक दबाव या बलात रूप से वेश्यावृत्ति से जोड़े दलालों द्वारा लाया जाता रहा है।इसी तारतम्य में विगत कई दिनों में ठाणे शहर और जिले में कई अपहृत लड़कियों को ठाणे पुलिस द्वारा छापे डालकर छुड़ाया गया है। भोली भाली लड़कियों को वेश्यावृत्ति के लिए शहरों में लाए जाने की खबरों के बीच कल 1अप्रैल 25को ठाणे में वागले इस्टेट श्रीनगर क्षेत्र में ऐसी ही एक घटना हुई है जिसमें साईं टच रेस्टोरेंट से ठाणे पुलिस की मानव तस्करी प्रतिबंध इकाई के द्वारा वेश्यावृत्ति के लिए जबरन बहका फुसलाकर कर लाई गई दो युवतियों को मुक्त कराकर उस महिला दलाल को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।ठाणे पुलिस आयुक्तालय के जन संपर्क अधिकारी पुलिस निरीक्षक रवीन्द्र वाणी ने आज बताया कि पुलिस की मानव तस्करी प्रतिबंध इकाई की वरिष्ठ निरीक्षक चेतना चौधरी को कल 1 अप्रैल को ज्ञात हुआ था कि वागले इस्टेट के श्रीनगर रेस्टोरेंट में जबरन दो युवतियों को देह व्यापार के लिए होटल में लाया गया है।इसके बाद पुलिस ने कल शाम लगभग साढ़े तीन बजे शाम को साईं टच रेस्टोरेंट में छापा मारकर पुलिस ने दोनों अपहृत युवतियों को रिहा कराया साथ ही महिला दलाल को भी गिरफ्तार किया गया है।यह कार्यवाही ठाणे पुलिस उपायुक्त अमर सिंह जाधव के मार्ग दर्शन में की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा