Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भरतपुर, 2 अप्रैल (हि.स.)। सेवर कस्बे की सब्जी मंडी में देर रात अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। आग की चपेट में आकर तीन गैस सिलेंडर फट गए, जिससे आग और भी विकराल हो गई। इस हादसे में करीब 10 दुकानें जलकर राख हो गईं।
स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन जब स्थिति बेकाबू हो गई तो दमकल विभाग को सूचना दी गई। भरतपुर, नदबई और सिविल डिफेंस की दमकल गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग एक दुकान में अज्ञात कारणों से लगी, जो धीरे-धीरे आस-पास की चाय और नाश्ते की दुकानों तक फैल गई। इन दुकानों में रखे गैस सिलेंडरों में धमाके होने लगे, जिससे आग और तेजी से फैल गई। हादसे में व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है, हालांकि, अब तक कुल नुकसान का आंकलन नहीं हो सका है। प्रशासन आग लगने के कारणों की जांच कर रहा है। भरतपुर दमकल विभाग के अनुसार, चार दमकल गाड़ियों ने मिलकर आग बुझाने में सहयोग किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित