Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मुंबई, 19 अप्रैल (हि.स.)। रायगढ़ जिले के श्रीवर्धन समुद्र में डूबने से 3 युवकों की मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची और तीनों शव बरामद कर लिए हैं।
पुलिस के अनुसार शनिवार को सुबह श्रीवर्धन के पास गोंडघर गांव के निवासी मयूरेश संतोष पाटिल (23) अपने भाई अवधूत संतोष पाटिल (26) एक अन्य मित्र नवी मुंबई के ऐरोली निवासी हिमांशु के साथ समुद्र तट पर गए थे। इसके बाद तीनों युवक तैरने के लिए समुद्र में उतर गए, लेकिन पानी का सही अनुमान न होने के कारण तीनों समुद्र में डूबने लगे। इसकी भनक लगते ही स्थानीय नागरिकों ने तीनों को बचाने की कोशिश की, लेकिन तीनों ग्रामीणों को नहीं मिले। इसके बाद श्रीवर्धन पुलिस की टीम गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची और तीनों को बाहर निकाल लिया, लेकिन तीनों की मौत हो गई थी। पुलिस ने इन तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव