Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 19 अप्रैल, (हि. स.)। पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा तथा विशेष रूप से ग्रीष्मकाल के दौरान उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से उधना और सूबेदारगंज के बीच विशेष किराये पर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क विभाग से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस स्पेशल ट्रेन का विवरण इस प्रकार है।
ट्रेन संख्या 04156/04155 उधना-सूबेदारगंज साप्ताहिक स्पेशल [22 फेरे]: ट्रेन संख्या 04156 उधना-सूबेदारगंज स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को उधना से 16.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 21.00 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी। यह ट्रेन 22 अप्रैल से 01 जुलाई, 2025 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 04155 सूबेदारगंज-उधना स्पेशल प्रत्येक सोमवार को सूबेदारगंज से 11.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13.30 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन 21 अप्रैल से 30 जून, 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चलथान, नंदुरबार, अमलनेर, भुसावल, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, ललितपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ओराई, पुखरायां, गोविंदपुरी और फतेहपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास के कोच होंगे। ट्रेन संख्या 04156 की बुकिंग 20 अप्रैल, 2025 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार