मुर्शिदाबाद हिंसा के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद का प्रदर्शन
सिलीगुड़ी में विश्व हिंदू परिषद का प्रदर्शन
सिलीगुड़ी में विश्व हिंदू परिषद का प्रदर्शन


सिलीगुड़ी, 19अप्रैल (नि.सं.)। बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के विरोध में शनिवार को देश भर में विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर प्रदर्शन किया गया। सिलीगुड़ी में भी विहिप का प्रदर्शन देखने को मिला। विश्व हिंदू परिषद के सदस्य और कार्यकर्ताओं ने हाथों मे भगवा झंडा लेकर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग में प्रदर्शन किया। विश्व हिंदू परिषद के सदस्य पानीटंकी मोड़ पर प्रदर्शन के बाद एक रैली करते हुए महकमाशासक कार्यालय पहुंचे और एक ज्ञापन सौंपा।

विहिप की सिलीगुड़ी शाखा के सदस्य लक्ष्मण बंसल ने कहा कि वक्फ अधिनियम से संबंधित विरोध प्रदर्शनों के दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों में हिंदुओं पर हमले किए जा रहे हैं। बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व में जिहादियों की सरकार चल रही है, और इसका असर देश भर मे पड़ रहा है। बंगाल की जनता ने एक लोकतान्त्रिक सरकार चलाने हेतु सरकार चुनी थी और उसी लोकतंत्र की हत्या ममता बनर्जी कर रही है। जिस वजह से हिंदुओं की सुरक्षा और राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग में यह प्रदर्शन किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार