शहर के भीतरी बाजारों से ट्रैफिक पुलिस ने हटाया अतिक्रमण
जोधपुर, 19 अप्रैल (हि.स.)। शहर की ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को भीतरी क्षेत्रों के बाजारों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। ट्रैफिक पुलिस ने एडिशनल एसपी दुर्गाराम चौधरी और उपनिरीक्षक हिम्मत सिंह के नेतृत्व में घण्टाघर से कंदोई बाजार, त्रिपोलिया बाजार,
jodhpur


जोधपुर, 19 अप्रैल (हि.स.)। शहर की ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को भीतरी क्षेत्रों के बाजारों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। ट्रैफिक पुलिस ने एडिशनल एसपी दुर्गाराम चौधरी और उपनिरीक्षक हिम्मत सिंह के नेतृत्व में घण्टाघर से कंदोई बाजार, त्रिपोलिया बाजार, बाटा तिराहा, नई सडक़ से घण्टाघर तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।

त्रिपोलिया बाजार संघ ने अतिक्रमण को लेकर पहले नगर निगम में शिकायत की थी। वहां से जब कार्रवाई नहीं हुई तो ट्रैफिक पुलिस को अपनी पीड़ा बताई। इस पर ट्रैफिक पुलिस ने बुल, क्रेन आदि के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया। इससे व्यापारी एवं ग्राहकों को राहत मिली है। ट्रैफिक पुलिस की यह कार्रवाई महीनेभर जारी रहेगी। बता दे कि शहर के कई बाजारों और व्ययस्तम चौराहों पर अतिक्रमण हो रखा है। शास्त्री सर्किल, मेडिकल कॉलेज सर्किल रोड, जालोरी गेट, बासनी एम्स के आगे अतिक्रमण हो रखा है। वहां भी अब नगर निगम से कार्रवाई करने की मांग उठने लगी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश