तेंदुए के हमले में चाय श्रमिक घायल
तेंदुए के हमले में चाय श्रमिक घायल
तेंदुए के हमले में चाय श्रमिक घायल


जलपाईगुड़ी,19 अप्रैल (हि.स)। तेंदुए के हमले में एक चाय बागान श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया । घटना जलपाईगुड़ी जिले के भांडीगुड़ी चाय बागान के सेक्शन नंबर 60 में घटी है। घायल श्रमिक का नाम झुटुंग उरांव (40) है। वह करला लाइन का निवासी है।

सूत्रों के अनुसार, रोज की तरह सभी श्रमिक शनिवार सुबह काम कर रहे थे। तभी अचानक पत्तियां तोड़ने के दौरान सेक्शन नंबर 60 में तेंदुए ने श्रमिक झुटुंग पर हमला कर दिया। झुटुंग की चीख सुनकर अन्य श्रमिकों के मौके पर पहुंचते ही तेंदुआ भाग निकला। बाद में घायल झुटुंग को पहले जलपाईगुड़ी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल झुटुंग वहां इलाजरत है। घटना के बाद इलाके में दहशत है। वन कर्मी घटनास्थल पर पहुंच कर गश्त कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार