Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 19 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने सीलमपुर के 17 वर्षीय लड़के की हत्या के मामले में गिरफ्तार लेडी डॉन जिकरा को दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। दिल्ली पुलिस ने आज ही जिकरा को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया था।
दिल्ली पुलिस ने आज कोर्ट में पेशी के दौरान कहा कि इस मामले के दूसरे आरोपितों को गिरफ्तार करने और अपराध में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी करने के लिए जिकरा को हिरासत में लेना जरूरी है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक जिकरा के चचेरे भाई साहिल और दिलशाद ने कुणाल पर चाकुओं से हमला किया था। दोनों अभी भी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक जिकरा ने पूछताछ में बताया कि उसके चचेरे भाई साहिल पर नवंबर, 2024 में दो लड़कों लाला और शंभू ने हमला किया था, जो कुणाल के दोस्त थे। हमले के वक्त कुणाल भी वहां मौजूद था, लेकिन कुणाल का नाम इसलिए एफआईआर में नहीं था कि वो नाबालिग था। जिकरा और साहिल का मानना था कि हमले के पीछे कुणाल का ही हाथ था, इसलिए उन्होंने उससे बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह