जींद जिले में पांच गांव नशा मुक्त घोषित
जींद, 19 अप्रैल (हि.स.)। नशा मुक्ति अभियान के तहत चांदपुर गांव में शनिवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव के सरपंच राजेश नरवाल ने की तथा मुख्य रूप से एसपी राजेश कुमार ने भाग लिया। इस दौरान एसपी ने नशा मुक्त घोषित
चांदपुर गांव में आयोजित नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम में एसपी को सम्मानित करती चांदपुर पंचायत।


जींद, 19 अप्रैल (हि.स.)। नशा मुक्ति अभियान के तहत चांदपुर गांव में शनिवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव के सरपंच राजेश नरवाल ने की तथा मुख्य रूप से एसपी राजेश कुमार ने भाग लिया। इस दौरान एसपी ने नशा मुक्त घोषित किए गए कटवाल, चांदपुर, शामदों, तेली खेड़ा, खेड़ी बुल्ला पांच गांव के सरपंचों के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता हरवीर बांगड़ व मुकेश को स्मृति चिह्न व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।

एसपी राजेश कुमार ने उपस्थित लोगों तथा पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान में आमजन के सहयोग की भागीदारी होनी अति आवश्यक है। समाज में से बुराईयों का खात्मा करने के लिए जनप्रतिनिधि व सकारात्मक सोच वाले व्यक्तियों की सख्त जरूरत है। उन्होंने बताया कि नशा न केवल स्वास्थ्य को प्रभावित करता है बल्कि यह अपराध को भी जन्म देता है। नशा करने और बेचने वाले दोनों व्यक्ति समूह को अपराध की श्रेणी में रखा गया है।

उन्होंने युवाओंं और ग्राम वासियों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया और नशा मुक्त समाज की दिशा में योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने सरपंचों सहित ग्राम पंचायत से अपील की है कि वे अपने कार्यकाल के दौरान नशा मुक्ति अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएं। कार्यक्रम में नशा मुक्त घोषित किए गए सभी पांच गांव के सरपंचों को स्मृति चिह्न व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर चांदपुर गांव के सरपंच राजेश नरवाल, कटवाल गांव के सरपंच लक्ष्य, शामदों गांव के सरपंच प्रतिनिधि बलिंद्र, खेड़ी बुल्ला तथा तेली खेड़ा सरंपचों के अलावा ब्लाक समिति चेयरमैन राहुल, नशा मुक्ति टीम प्रभारी नरेश कुमार, अलेवा थाना प्रभारी बलजीत नरवाल, पूर्व सरपंच रामकुमार, पूर्व सरपंच केहर सिंह, अनिल कु मार, सुखबीर सिंह, संदीप नरवाल, हरवीर बांगड़, मुकेश आदि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा