झज्जर : 68वें राष्ट्रीय स्कूल खेलों में लगातार तीसरी बार कुश्ती में दाव दिखाएगी पूर्वा
61 किलो भार वर्ग में हिस्सा लेगी बहादुरगढ़ की पूर्वा दलाल
पहलवान पूर्वा दलाल।


.. इससे पहले दो बार राष्ट्रीय स्कूल खेलों में पदक जीत चुकी है मांडोठी की पहलवान पूर्वा दलालझज्जर, 19 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा केसरी स्वर्गीय करण पहलवान, रुस्तमहिंद स्वर्गीय रतन कुमार पहलवान , हिंद केसरी सोनू पहलवान, अर्जुन अवॉर्डी धर्मेंद्र पहलवान समेत कई इंटरनेशनल पहलवान देश को देने वाले गांव मांडोठी की बेटी पूर्वा दलाल 68वें राष्ट्रीय स्कूल खेलों में लगातार तीसरी बार कुश्ती के खेल में 61 किलोभार वर्ग में अंडर 17 में हिस्सा लेकर पदक जीतने का प्रयास करेगी। यह खेल 22 से 26 अप्रैल तक छत्रसाल स्टेडियम दिल्ली में होंगे।जिला पार्षद संजय दलाल की भतीजी पूर्वा दलाल लगातार 2 वर्षों से राष्ट्रीय स्कूल खेलों में कांस्य पदक और रजत पदक जीतकर अपने गांव मांडोठी का नाम रोशन कर चुकी है। इनके पिता देवेंद्र दलाल हरियाणा पुलिस में सहायक उप निरीक्षक के पद पर हरियाणा पुलिस के नारकोटिक्स सेल में तैनात है। वे 5 अप्रैल से हिसार से शुरू हुई साइक्लोथान 2-0 साइकिल यात्रा में पूरे हरियाणा में नशे के खिलाफ इस यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं। इनकी माताजी सिविल हॉस्पिटल बहादुरगढ़ में नर्सिंग ऑफिस के पद पर कार्यरत है। उनके पिता देवेंद्र दलाल ने बताया की सीबीएसई बोर्ड से 12वीं की परीक्षा इसी वर्ष पूर्वा ने दी है। परीक्षा के बावजूद उनके कुश्ती के खेल में कोई कमी नहीं आई है और पूर्वा ने पूरी तैयारी की है इसलिए लगातार तीसरे वर्ष भी तीसरा पदक जीतकर गांव मांडोठी का नाम पूरे देश में रोशन करने का काम करेगी। उन्होंने बताया कि रोहतक के चौधरी छोटूराम स्टेडियम में हरियाणा खेल विभाग की नर्सरी में मनदीप कोच के पास पूर्वा दलाल कुश्ती का अभ्यास करती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज