पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए : विहिप
जौनपुर, 19 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिन्दुओं पर हाे रहे अत्याचार के विरोध में शनिवार को विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान राष्ट्रपति काे संबोधित ज्ञापन सदर एसडीएम संत वी
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सोपा ज्ञापन


जौनपुर, 19 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिन्दुओं पर हाे रहे अत्याचार के विरोध में शनिवार को विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान राष्ट्रपति काे संबोधित ज्ञापन सदर एसडीएम संत वीर सिंह को सौंपा।

कलेक्ट्रेट गेट पर कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष विमल सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल की ममता सरकार भारत के संघीय ढांचे को ध्वस्त कर अपने वोट बैंक को सुरक्षित रखने के लिए किसी भी सीमा तक जा सकती है। पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे में आ चुकी है, वहां राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र कुमार मिश्र