Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- मॉडल सोलर गांव चयन के लिए ग्राम पंचायतें 25 अप्रैल तक करें आवेदन प्रयागराज, 19 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश के प्रत्येक जनपद में एक मॉडल सोलर गांव विकसित करना है, जिसके अन्तर्गत प्रत्येक जनपद में एक ग्राम का चयन कर सोलराइज करना है, जिससे प्रदेश में रूफटॉप सोलर के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा।
परियोजना अधिकारी यूपी नेडा, प्रयागराज ने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजनांतर्गत प्रदेश के प्रत्येक जनपद में एक मॉडल सोलर गांव के चयन हेतु दिशा निर्देश निर्गत किये गये हैं।
उन्होंने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य चयनित ग्राम में विद्युत हेतु हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देना, ग्रामीण समुदाय को उनकी विद्युत आश्यकता को पूरा करने हेतु आत्मनिर्भर बनाना। चयनित ग्राम के सभी घरों में सोलर होमलाइट सिस्टम, सौर आधरित जल-प्रणली, कृषि के लिये सौर पम्प, गांव की मुख्य सड़कों एवं सार्वजनिक स्थलों पर सोलर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करना है।
योजना के लिए निर्धारित पात्रता के अनुसार नवीनतम प्रकाशित जनगणना के अनुसार राजस्व ग्राम-ग्राम पंचायत की जनसंख्या 5,000 की आबादी से अधिक होनी चाहिये। सम्भावित ग्राम में विशेष रूप से पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना एवं अन्य गैर-पारम्परिक ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना कराने वाले ग्राम को प्राथमिकता दी जायेगी। योजना के क्रियान्वयन हेतु जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारी अपने विकास खण्ड में मॉडल ग्राम की पात्रता वाले ग्रामों की प्रतियोगिता-बैठक कराकर एक गांव का प्रस्ताव परियोजना अधिकारी यूपी नेडा को एक सप्ताह में उपलब्ध करायेंगे।
तत्पश्चात् जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिलास्तरीय समिति द्वारा परीक्षण एवं परिशीलन करते हुए समेकित रूप से सबसे अधिक क्षमता के गैर पारम्परिक ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना कराने वाले ग्राम को मॉडल सोलर ग्राम के रूप चयनित किया जायेगा। ग्राम पंचायत का आवेदन 25 अप्रैल तक सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारी-उप जिलाधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र