Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोडरमा, 19 अप्रैल (हि.स.)। जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नईटांड़ स्थित शिव मंदिर के समीप शनिवार की सुबह बालू लदे एक ट्रैक्टर के अनियंत्रित होने के कारण उक्त ट्रैक्टर के चालक के गिर जाने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सदर लाने के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान बीजू बिरहोर उर्फ राजा बिरहोर (उम्र 22 वर्ष, ग्राम चितरपुर इंदरवा) के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार डोमचांच के नीमाडीह की ओर से आ रहे एक बालू लदे ट्रैक्टर का नईटांड़ स्थित शिव मंदिर के समीप अचानक से टायर ब्लास्ट हो जाने के कारण उक्त ट्रैक्टर में लदे बालू को वहीं सड़क पर ही खाली कर दिया गया। जिसके कुछ देर बाद ही नीमाडीह की ओर से तेज़ रफ़्तार से आ रहा एक दूसरा बालू लदा ट्रैक्टर शिव मंदिर के पास गिरे बालू के समीप से गुजर रहा ही रह था कि बालू के ऊपर ट्रैक्टर के चढ़ जाने के कारण संतुलन खो दिया, जिससे उक्त ट्रैक्टर चालक नीचे गिर गया और अपने ही ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने से उसका पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया। वहां पर भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए। जिसके पश्चात स्थानीय लोग घायल ट्रैक्टर चालक को निजी वाहन से आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा ले कर गए। परन्तु सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सदर अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोडरमा पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की एक साल पूर्व ही शादी हुई थी और घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव समीर