Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नगांव (असम), 19 अप्रैल (हि.स.)। नगांव के विशेष कारागार में बंद एक विचाराधीन कैदी के रहस्यमय ढंग से अस्पताल के बिस्तर से फरार हो जाने की घटना ने हड़कंप मचा दिया है। जानकारी के अनुसार, एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किए गए आरोपित राजू अली को कुछ दिन पहले नगांव सदर पुलिस ने न्यायालय में पेश कर विशेष कारागार भेजा था।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि ड्रग्स की अवैध तस्करी के मामले में गिरफ्तार राजू अली को 14 अप्रैल को अचानक तबीयत बिगड़ने पर इलाज के लिए नगांव मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया गया कि वह निमोनिया से पीड़ित था और उसका इलाज चल रहा था। वह जुरिया का निवासी है।
हालांकि उसकी हालत में कुछ सुधार भी देखा गया था, लेकिन अचानक उसके अस्पताल के बेड से फरार हो जाने की खबर से अस्पताल प्रशासन और सुरक्षा कर्मियों में हड़कंप मच गया। सवाल उठ रहा है कि अस्पताल परिसर में मौजूद पुलिस सुरक्षा के बावजूद आरोपित कैसे फरार हो गया।
इस घटना ने जेल प्रशासन की भूमिका पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं। क्या यह एक सुनियोजित भागने की साजिश थी?
उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले इसी जेल से एक और आरोपित दीवार फांद कर फरार हो गया था, जिस पर राज्य के गृह सचिव ने खुद 12 फरवरी को जांच के लिए जेल का दौरा किया था।
अब एक बार फिर से कुछ ही दिनों के अंतराल पर अस्पताल से कैदी के फरार होने की घटना ने जेल प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न लगा दिया है। नगांव पुलिस फरार आरोपित की तलाश में अभियान चला रही है, हालांकि खबर लिखे जाने तक उसे पकड़ा नहीं जा सका था।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश