मोतीलाल नेहरू सोसाइटी की दो हजार करोड़ की जमीन वापस लेगा एलडीए — नजूल अधिकारी
लखनऊ, 19 अप्रैल(हि.स.)। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के नजूल अधिकारी प्रभाकर सिंह ने बताया कि लखनऊ में चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने मोतीलाल नेहरू मेमोरियल सोसाइटी के अंतर्गत रवीन्द्रालय सहित आसपास की जमीनों को लीज पर दिया गया था। यहां पर सामाजिक कार्
रवीन्द्रालय आडिटोरियम (फाइल फोटो)


लखनऊ, 19 अप्रैल(हि.स.)। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के नजूल अधिकारी प्रभाकर सिंह ने बताया कि लखनऊ में चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने मोतीलाल नेहरू मेमोरियल सोसाइटी के अंतर्गत रवीन्द्रालय सहित आसपास की जमीनों को लीज पर दिया गया था। यहां पर सामाजिक कार्यों एवं सेवा कार्यों को छोड़कर व्यावसायिक कार्यों को होता हुआ पाया गया है। मोतीलाल नेहरू मेमोरियल सोसाइटी की नजूल जमीन की वर्तमान कीमत दो हजार करोड़ आंकी जा रही है। सोसाइटी को नोटिस भेजकर उचित जवाब मांगा गया है। अन्यथा एलडीए अपनी जमीन को वापस लेने के लिए बाध्य है।

नजूल अधिकारी प्रभाकर सिंह ने बताया कि कागजों से मालूमात हुई है कि उक्त नजूल की जमीन को एक रुपये के दर से दिया गया है। इसे पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय चंद्रभानु गुप्ता ने लिया है। कागजों के अनुसार मोतीलाल नेहरू मेमोरियल सोसाइटी ने तीन जनवरी वर्ष 1940 में चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने बीस बीघा तीन बिसवा के करीब नजूल जमीन को लिया था। भूमि खसरा संख्या 571 से लेकर 592 तक नजूल की जमीन है, जो आज की तिथि में मोतीलाल नेहरू मेमोरियल सोसाइटी के नाम से है।

नजूल अधिकारी ने शनिवार को लीज की शर्तों को नहीं मानने वाली मोतीलाल नेहरू मेमोरियल सोसाइटी के व्यवसायिक उपयोग के बारे में बताया। प्रभाकर सिंह ने कागजों के साथ बताया कि सोसाइटी को दी गयी नजूल की जमीन पर रवीन्द्रालय आडिटोरियम के अलावा बड़े प्रतिष्ठानों जैसे टाटा मोटर्स, टीवीएस के बिक्री केन्द्र या सर्विस सेंटर चल रहे हैं। इसी में शराब की दुकान भी संचालित है। वर्ष में तीन माह तक ऊनी कपड़ों का मेला लगाया जाता है। इन सभी संचालनों से मोटी रकम आज की तिथि में सोसाइटी को मिल रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र