विहिप गुवाहाटी ने बंगाल हिंसा पर राष्ट्रपति को दिया ज्ञापन
गुवाहाटी, 19 अप्रैल (हि.स.)। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप), गुवाहाटी महानगर समिति द्वारा बरबारी स्थित ससल धरना स्थल पर जिला उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रही हिंसा तथा वहां की राज्य सरकार की अकर्मण्यता पर राष्ट्रव्या
विहिप की गुवाहाटी महानगर समिति के पदाधिकारी बंगाल हिंसा पर जिला उपायुक्त को  राष्ट्रपति के लिए ज्ञापन सौंपते हुए।


गुवाहाटी, 19 अप्रैल (हि.स.)। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप), गुवाहाटी महानगर समिति द्वारा बरबारी स्थित ससल धरना स्थल पर जिला उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रही हिंसा तथा वहां की राज्य सरकार की अकर्मण्यता पर राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन और राष्ट्रपति शासन की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा।

महानगर इकाई के अध्यक्ष सबीन राजखोवा, उत्तर पूर्व प्रान्त के सचिव ब्रजज्योति शर्मा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आलोक त्रिपाठी, भाजपा के महानगर इकाई के सचिव विजय पाठक तथा रंजित शर्मा ने सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में विहिप के कार्यकर्ताओं के साथ संघ के विविध क्षेत्र के सदस्य और अन्य आयामों के सदस्य उपस्थित रहे।

उपायुक्त कार्यालय से ज्ञापन लेने हेतु बेनजीर इलियास, एसीएस वहां उपस्थित हुईं और ज्ञापन स्वीकार किया। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु महानगर इकाई के सचिव रातुल डेका ने सभी को धन्यवाद् दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश