रामगढ़ को चार विकेट से हराकर जमशेदपुर सेमी फाइनल में
कोडरमा, 19 अप्रैल (हि.स.)। झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रहे इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को चंदवारा स्थित पुलिस लाइन मैदान में जमशेदपुर और रामगढ़ के बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी क
Cricket


कोडरमा, 19 अप्रैल (हि.स.)। झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रहे इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को चंदवारा स्थित पुलिस लाइन मैदान में जमशेदपुर और रामगढ़ के बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रामगढ़ ने 44.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 183 रन बनाए। इसमें सचिन कुमार ने 49 रन देवेश गोयल 43 रन और शुभम ने 21 रन का योगदान दिया।

गेंदबाजी करते हुए जमशेदपुर की ओर से शिवम, युवराज, प्रभजोत ने दो-दो विकेट और समर तथा हुसैन ने एक-एक विकेट लिए। बाद में बल्लेबाजी करने उतरी जमशेदपुर की टीम 35 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर विजय लक्ष्य को हासिल कर लिया। जमशेदपुर की ओर से अक्षय प्रताप ने 73 रन यशराज ने 25 रन और शिवम ने 24 रन की पारी खेली। गेंदबाजी करते हुए रामगढ़ की ओर से देवेश गोयल ने तीन विकेट आलोक टुडू ने दो विकेट और शिवम ने एक विकेट लिए। बेहतर खेल के लिए जमशेदपुर के अक्षय प्रताप सिंह को मैन ऑफ द मैच रामगढ़ जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अरुण कुमार राय और कोडरमा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मनोज सहाय पिंकू के हाथों दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव समीर