Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 19 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर पूर्वी जिले के मुस्तफाबाद इलाके में शनिवार को तड़के एक चार मंजिला इमारत जमींदोज हो गई। हादसे में चार की मौत हो गई, जबकि दस लोग गंभीर घायल हैं। अभी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग, एनडीआरएफ, डॉग स्क्वॉड और पुलिस टीम पहुंची। राहत एवं बचाव का कार्य जारी है। दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि शनिवार तड़के करीब 2:50 बजे एक मकान ढहने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही दमकल की छह गाड़ियाें काे माैके पर भेजा गया। वहीं मलबे में फंसे लोगों काे निकालने के लिए एनडीआरएफ काे बुलाया गया है। बचाव कार्य अभी जारी है।
उत्तर पूर्वी जिले के एडिशनल संदीप लांबा ने बताया कि मलबे से बाहर निकाले गए 14 लोगों में से 4 की मौत हो गई है। बचाव अभियान अभी भी जारी है। मलबे में 8-10 लोगों के अभी भी फंसे होने की आशंका है। वहीं मुस्तफाबाद इलाके में इमारत ढहने की घटना पर प्रत्यक्षदर्शी रशीद ने बताया कि यहां दो पुरुष, दो महिलाए, उनके परिवार और किराएदार रहते हैं। सबसे बड़ी बहू के तीन बच्चे हैं, दूसरी बहू के भी तीन बच्चे हैं। वे कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं। रसीद ने बताया कि चार मंजिला इमारत में करीब 25 लोग रहते थे। कुछ लोगों को
स्थानीय लोगों ने पहले ही निकाल लिया था। फिलहाल बचाव कार्य जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार