Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 19 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली के महापौर महेश कुमार खिची ने शनिवार को दिल्ली के मुस्तफाबाद का दौरा किय़ा और इलाके में हुए हादसे के बचाव अभियान का निरीक्षण करने के लिए दयालपुर पहुंचे।
महापौर ने बाद में यह जानकारी साझा करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि मुस्तफाबाद में बिल्डिंग गिरने की घटना अत्यंत हृदयविदारक है। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। मैं उन लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं, जिनकी इस हादसे में मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम के निगमायुक्त अश्वनी कुमार को घटना की जांच कराने के आदेश दिए हैं। साथ ही संबंधित अधिकारियों की लापरवाही के लिए उन्हें निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं। खिची ने कहा कि मुस्तफाबाद के सभी आआपा के कार्यकर्ता राहत और बचाव कार्यों में पूर्ण सहयोग देते हुए प्रशासन की हरसंभव सहायता करें।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में बीती रात एक इमारत गिर गई, जिसके मलबे में 24 से ज्यादा लोग दब गए। मलबे में दबने से चार लोगों की मौत हो गई।
इससे पहले पिछले हफ्ते दिल्ली के मधु विहार में एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिर गई थी। यह घटना मधु विहार पुलिस स्टेशन के पास हुई थी। इस हादसे में एक व्यक्ति की जान गई थी और दो लोग घायल हो गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी