भाभी की जगह पीटीआई भर्ती परीक्षा में बैठी कॉन्स्टेबल
जोधपुर, 19 अप्रैल (हि.स.)। जालोर पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव ने शारीरिक शिक्षक भर्ती परीक्षा (पीटीआई) में डमी कैंडिडेट के मामले में एक महिला कॉन्स्टेबल को बर्खास्त कर दिया है। महिला कॉन्स्टेबल संगीता ने अपनी भाभी विमला की जगह परीक्षा दी थी। एसपी ज
jodhpur


जोधपुर, 19 अप्रैल (हि.स.)। जालोर पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव ने शारीरिक शिक्षक भर्ती परीक्षा (पीटीआई) में डमी कैंडिडेट के मामले में एक महिला कॉन्स्टेबल को बर्खास्त कर दिया है। महिला कॉन्स्टेबल संगीता ने अपनी भाभी विमला की जगह परीक्षा दी थी।

एसपी ज्ञानचंद्र यादव ने बताया कि राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र किशनगढ़ में तैनात संगीता 2021 बैच की कॉन्स्टेबल थी। जब एसओजी जयपुर ने उसकी भाभी विमला को गिरफ्तार किया, तो वह 9 सितंबर 2024 को एक दिन का छुट्टी लेकर फरार हो गई। विभाग ने उसे ढूंढने के लिए हर संभव प्रयास किए। कुल 11 नोटिस भेजे, मुख्यालय से रिकॉल नोटिस जारी किए। अखबारों में विज्ञापन दिए, लेकिन वह न तो जवाब देने आई और न ही जांच में शामिल हुई। सांचौर के पुर गांव की रहने वाली संगीता की पुलिस विभाग में पहले से ही अनुशासनहीनता की हिस्ट्री रही है। प्रशिक्षण से पहले भी वह छह बार बिना बताए गायब हो चुकी थी। अब जांच में आरोप साबित होने और आपराधिक गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश