कार ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मारी ,एक युवक की मौके पर मौत ,दो घायल
बालोद/रायपुर, 19 अप्रैल (हि.स.)।छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में ग्राम खैरवाही के पास शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान आडेझर निव
दुर्घटनाग्रस्त कार


बालोद/रायपुर, 19 अप्रैल (हि.स.)।छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में ग्राम खैरवाही के पास शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान आडेझर निवासी भूपेश कुमार कोमरे के रूप में हुई है।

डौंडी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसारपावर एक्सएल बाइक से तीन दोस्त डौंडी से बीती देर रात अपने गांव के तरफ जा रहे थे। तभी अचानक विपरीत दिशा से आ रही कार ने ग्राम खैरवाही के पास बाइक सवार तीन दोस्त भूपेश कुमार कोमरे (19 वर्ष), समीर कोमरे (18 वर्ष) तथा नेमीचंद लोहार (19 वर्ष)को टक्कर मार दी। ग्राम आडेझर निवासी भूपेश कुमार कोमरे ने मौके में दम तोड़ दिया तो वहीं दो दोस्त गम्भीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डौंडी लाया गया, जहां इलाज के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर किया गया। घटना में कार चालक सुरक्षित बताया जा रहा है। डौंडी पुलिस ने देर रात शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा