Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धमतरी, 19 अप्रैल (हि.स.)। भारत रत्न डा बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती पखवाड़ा के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर शनिवार को भाजपा भोथली मंडल द्वारा गांव चलो बस्ती चलो अभियान के तहत ग्राम डोंगेश्वर धाम देवपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता चेतन हिंदूजा जिला कोषाध्यक्ष भाजपा एवं ऋषभ देवांगन जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ने पार्टी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को आह्वान किया।
अंत्योदय की संकल्पना को लेकर कार्यरत मोदी सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से भी मुलाकात की। चौपाल लगाकर गांव की प्रमुख समस्याओं के साथ ही केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर चर्चा की गई। चेतन हिंदूजा ने कहा कि गांव के अंतिम व्यक्ति के विकास के केंद्र व राज्य सरकार संकल्पित है। शासन की योजनाएं इसी आधार पर बनी है कि उसका लाभ सभी को मिले, जिससे लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठ सके, हम सभी को जागरुकता दिखाते हुए योजनाओं का लाभ लेने के लिए आगे आना होगा। भाजपा के जनप्रतिनिधि, संगठन के पदाधिकारी से लेकर कार्यकर्ता तक गांव-गांव आम लोगो के बीच पहुंच रहे हैं। इस कारण लोगों की समस्या सुनना, उनकी मांगों से अवगत होना और समस्या के निराकरण तथा मांगों की पूर्ति के लिए प्रयास करना है।
भाजपा की राजनीति विकास पर केंद्रित है, इसलिए पार्टी के द्वारा गांव-गांव चलो अभियान शुरू किया गया, यह अभियान विकास की राह में बेहद सार्थक कदम साबित होगा। इस अवसर पर मोतीराम साहू बूथ अध्यक्ष, चेतन यदु पूर्व सरपंच, जय प्रकाश साहू, प्यारेलाल यदु, रोशन साहू , नेमचंद साहू, गजानंद साहू, रवि पटेल त्रिलोकी देवांगन, खेमन पटेल, रामकुमार पटेल,अनूप देवांगन बीरबल साहू, रविशंकर पटेल, उदय राम साहू, आशाराम देवांगन, कुंजलाल साहू, डालू राम साहू, घनानंद साहू, अवधेश साहू, शेषनारायण देवांगन आदि बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा