Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 19 अप्रैल (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उन्हें सितंबर में शुरू होने वाले भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका की जन्म शताब्दी के एक साल तक चलने वाले समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इसके अलावा दो प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखने का भी अनुरोध किया। प्रधानमंत्री ने 8 सितंबर को इन महत्वपूर्ण अवसरों पर शिरकत करने के लिए सहमति व्यक्त की है।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दोनों नेताओं की तस्वीरें जारी करते हुए मुलाकात की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री सरमा ने एक्स पर लिखा, “आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी। मुझे भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका की जन्म शताब्दी के वर्ष भर चलने वाले समारोह के उद्घाटन समारोह के लिए मुख्य अतिथि के रूप में उन्हें असम आमंत्रित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।”
मुख्यमंत्री ने कहा, “मैंने इस अवसर पर असम बायो-इथेनॉल संयंत्र के उद्घाटन के लिए उनकी अनुग्रहपूर्ण उपस्थिति का अनुरोध किया, जिसकी उत्पादन क्षमता 49 केटीपीए इथेनॉल है तथा इसमें फीडस्टॉक के रूप में 300 केटीपीए बांस का उपयोग किया जाएगा।”
सरमा ने कहा, “इसके अलावा, मैंने उनसे दो प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखने का भी अनुरोध किया। इनमें 5,700 करोड़ रुपये की गुवाहाटी रिंग रोड परियोजना और दारंग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की परियोजनाएं शामिल हैं।’’
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार