Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वाराणसी ,19 अप्रैल (हि,स,)। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य उच्च शिक्षा सचिव एमपी अग्रवाल ने शनिवार को सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों, पांडुलिपि संरक्षण एवं ऑनलाइन संस्कृत प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 235 वर्षों से निरन्तर भारतीय ज्ञान परम्परा के अति प्राचीन केंद्र सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में सकारात्मक ऊर्जा का संचार है, यहां की पांडुलिपियों में भारतीय ज्ञान परम्परा के अमृत तत्व निहित हैं, यह ऋषि तुल्य आचार्यों के तप से लिपिबद्ध है। पांडुलिपियों के संरक्षण का कार्य चल रहा है। जिसके गति को और बढ़ाने की जरूरत है।
अपर मुख्य सचिव अग्रवाल ने सपत्नीक विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक सरस्वती भवन में संरक्षित दुर्लभ पांडुलिपियों में रास पंचाध्यायी,भागवतगीता एवं दुर्गासप्तशती( विशेष कपड़े में लिखी गई) को देखा। य़ह स्वर्ण अक्षरों एवं स्वर्ण कलाओं से युक्त है। भाव विभोर हुए अपर मुख्य सचिव ने भारतीय संस्कृति के धरोहर को संरक्षित करने के अभियान को निरन्तर जारी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि विस्तार भवन में भारत सरकार के सहयोग से पांडुलिपि के संरक्षण के कार्यों में प्रदेश सरकार के स्तर से हरसंभव सहयोग किया जाएगा।
निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण
अपर मुख्य सचिव एमपी अग्रवाल ने विश्वविद्यालय में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर नवीन अतिथि गृह निर्माण, शताब्दी भवन अतिथि भवन जीर्णोद्धार, परिसर के निर्माण हो रही बाउंड्री वाल एवं अन्य निर्माण कार्यों के गति बढ़ाने का संबंधित विभाग के लोगों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि तीन माह के अन्दर इन कार्यों को सम्पन्न कराएं।
ऑनलाइन संस्कृत प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण
उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश और सहयोग से स्थापित ऑनलाइन संस्कृत प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण कर वहां की प्रगति को देखकर प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने कहा कि अब तक यहां 12 पाठ्यक्रम संचालित हो रहे हैं। जिसमें से एक बैच का निकल गया है,दूसरे बैच में भी प्रवेश जारी है। यहां संचालित पाठ्यक्रमों में धीरे-धीरे इसमें और नवीन पाठ्यक्रम जोड़ने की श्रंखला में हस्तरेखा पाठ्यक्रम आदि भी संचालित करने का सुझाव दिया।
सम्पूर्ण कार्यों में गति प्राप्त होगी
प्रभारी कुलपति प्रो रामपूजन पाण्डेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव के आगमन से विश्वविद्यालय के कार्यों में और गति प्राप्त होगी।
वहीं अपर मुख्य सचिव एमपी अग्रवाल के विश्वविद्यालय आगमन पर परम्परानुसार प्रभारी कुलपति प्रो रामपूजन पाण्डेय, प्रभारी कुलसचिव प्रो रमेश प्रसाद,प्रो विधु द्विवेदी एवं वित्त अधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने पुष्पगुच्छ, अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
इस दौरान प्रो सुधाकर मिश्र,प्रो विधु द्विवेदी,प्रो दिनेश कुमार गर्ग,वित्त अधिकारी संतोष कुमार शर्मा, अभियंता ई रामविजय सिंह आदि उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी