भांडुप में सिरफिरे युवक ने तलवार से किया बेस्ट बस पर हमला
A crazy young man attacked a BEST bus with a sword in Bhandup
भांडुप में सिरफिरे युवक ने तलवार से किया बेस्ट बस पर हमला


मुंबई, 19 अप्रैल (हि.स.)। भांडुप में एक सिरफिरे युवक ने शनिवार को दिन-दहाड़े तलवार लहरा कर दहशत फैलाने की कोशिश की। उसने बेस्ट बस व ऑटो-रिक्शा पर हमला किया और शीशे तोड़ दिए। भांडुप पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक तलवार लेकर सड़क पर दौड़ रहा था। उसने एक बेस्ट बस और एक रिक्शा पर हमला किया। इस घटना से इलाके में कुछ देर के लिए भय का माहौल बन गया। युवक ने सड़क पर बेस्ट बस की खिड़की और आगे के शीशे तोड़ दिए। इसके बाद उसने ऑटो रिक्शा व वाटर टैंकर पर भी तलवार से हमला कर दिया। घटना के दौरान बेस्ट बस और यात्रियों में दहशत फैल गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। सौभाग्य से इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन बस और रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बेस्ट बस को 70 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। स्थानीय नागरिकों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मित चंडालिया ((16) को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले गई।

भांडुप पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दत्तात्रय खंडागले के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है। आरोपी युवक ने तलवार की धाक दिखाते हुए चालक को बस आगे न ले जाने की धमकी दी। चालक के साथ गाली-गलौज करने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी। इसके साथ ही उसने तोड़फोड़ की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार