कनाडा भेजने के नाम पर लाखों की ठगी का आरोपी काबू
अदालत ने भेजा 4 दिन के पुलिस रिमांड पर
विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए ठगी मामले में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।


कैथल, 18 अप्रैल (हि.स.)। विदेश भेजने के सब्जबाग दिखाकर आमजन से लाखों रुपए ठगी करने के आरोप में कैथल पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

आरोपी ने एक युवक को कनाडा भेजने के नाम पर करीब 12 लाख 63 हजार रुपये ठगी की है।

पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि मामले की जांच इकनॉमिक सैल प्रभारी पी.एस.आई संदीप कुमार की अगुवाई में एएसआई रोहताश सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव बुबकपुर निवासी हरकीरत उर्फ राणा को गिरफ्तार किया गया है।

गांव सलेमपुर निवासी दर्शन सिंह की शिकायत अनुसार उसने पहले अमरजीत सिंह व अन्य के विरुद्ध गुहला थाना में इंग्लैंड भेजने के नाम पर ठगी करने की शिकायत दी थी। इसके बाद उसकी जान पहचान हरकीरत से हुई थी। उन्होंने कहा कि उसकी शिकायत पर केस दर्ज करवा देंगे। इसके लिए उन्होंने पुलिस अधिकारी के नाम पर जून 2024 में उससे 50 हजार रुपये भी ले लिए थे।

हरकीरत ने कहा कि वह भी युवाओं को विदेश भेजने का काम करते हैं। सात दिनों के अंदर पूरे परिवार को वर्क परमिट पर कनाडा भेज देंगे। वह आरोपित की बातों में आ गया और उसे करीब 17 लाख रुपये सहित कागजात दे दिए थे। सात अगस्त को उसके पास वीजा और टिकट भेजे गए थे। उनकी जांच की तो वे फर्जी पाए गए। उसने आरोपियों से बात की तो वे बोले की जल्द ही उसे कनाडा भेज देंगे।

काफी समय बाद भी उसे नहीं भेजा तो इस बारे में पंचायत हुई थी। इसके बाद आरोपियों ने उसके कुछ रुपये वापस कर दिए थे। जिसके बाद आरोपित ने उसके 12 लाख 63 हजार रुपये देने रहते थे। उसने यह पैसे ब्याज पर उधार लिए हुए थे। बकाया पैसे वापस मांगने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। जिस बारे थाना गुहला में मामला दर्ज कर लिया गया। व्यापक पूछताछ के लिए आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय से 4 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा