ठाणे में पाइप लाइन में रिसाव से शनिवार को पानी कटौती
मुंबई ,18 अप्रैल ( हि. स.) । ठाणे को पानी की आपूर्ति करने वाली स्टेम अथॉरिटी की पानी की पाइपलाइन में रिसाव शुरू हो गया है। इस रिसाव को रोकने में कुछ समय लगेगा। इसलिए, शुक्रवार, 18 अप्रैल, 2025 और शनिवार, 19 अप्रैल, 2025 को ठाणे नगर निगम क्षेत्र में
ठाणे में पाइप लाइन में रिसाव से शनिवार को पानी कटौती


मुंबई ,18 अप्रैल ( हि. स.) । ठाणे को पानी की आपूर्ति करने वाली स्टेम अथॉरिटी की पानी की पाइपलाइन में रिसाव शुरू हो गया है। इस रिसाव को रोकने में कुछ समय लगेगा। इसलिए, शुक्रवार, 18 अप्रैल, 2025 और शनिवार, 19 अप्रैल, 2025 को ठाणे नगर निगम क्षेत्र में कम दबाव वाली जलापूर्ति होगी।

ठाणे में मुख्य जल पाइप में रिसाव दोपहर 12:30 बजे शुरू हुआ है। शुक्रवार, 18 अप्रैल, 2025 को इस रिसाव की मरम्मत का काम स्टेम कंपनी द्वारा तुरंत मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। मरम्मत कार्य के लिए स्टेम के माध्यम से पानी की आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है।

मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद जलापूर्ति बहाल होने में लगने वाले समय को देखते हुए ठाणे नगर निगम के उपनगरीय अभियंता (जल आपूर्ति) विनोद पवार ने बताया है कि इस दौरान मुंब्रा रेतीबंदर, कलवा के कुछ हिस्से, खारेगांव, साकेत, राबोडी, उथलसर, खोपट, घोड़बंदर रोड, गांधीनगर, पोखरण रोड क्रमांक 1 व 2, इंदिरानगर, चराई, सिद्धेश्वर, भास्कर कॉलोनी और घंटाली में कम दबाव पर जलापूर्ति की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा