Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
विश्व धरोहर दिवस पर गंगा द्वार पर चला स्वच्छता अभियान
वाराणसी,18 अप्रैल (हि.स.)। ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहरों के साथ सार्वजनिक स्थलों के आसपास स्वच्छ और शांत वातावरण का संदेश नमामि गंगे ने विश्व धरोहर दिवस और गुड फ्राइडे पर शुक्रवार को दिया। सदस्यों ने श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर सफाई अभियान चलाया। विश्व की धरोहरों एवं पर्यावरण को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखने के इस अभियान में अमेरिका और स्पेन से काशी भ्रमण पर आए यीशु मसीह के अनुयायियों ने भी साथ निभाया।
नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला के संयोजन में गंगा द्वार के गंगा तट की सफाई की गई। गंगा किनारे को प्रदूषित कर रही पॉलिथीन, कपड़े व अन्य सामग्रियों को समेटकर नगर निगम के कर्मचारियों को सुपुर्द किया। विदेशी एवं भारत के विभिन्न राज्यों से आए पर्यटकों ने भी स्वच्छता स्लोगन लिखी तख्तियां और हर हर गंगे, नमामि गंगे, हर हर महादेव के उद्घोष के साथ लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया।
राजेश शुक्ला ने कहा कि प्रार्थना और चिंतन के लिए स्वच्छ वातावरण अति आवश्यक है। विश्व की धरोहरों एवं पर्यावरण को स्वच्छ और स्वस्थ रखने के लिए सार्वजनिक भागीदारी बहुत जरूरी है। इस माैके पर शुभम जायसवाल, सच्चिदानंद साहू, रामानंद प्रसाद, देधीबाल भूनिया एवं विदेशी पर्यटक उपस्थित रहे।
----------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी