Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गाजियाबाद, 18 अप्रैल (हि.स.)। महानगर के पुराने रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर 4 की एक दीवार पर बनी अंतिम मुगल बादशाह
बहादुर शाह जफर की पेटिंग को औरंगजेब की बताकर शुक्रवार को हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया और पेंटिंग पर कालिख पोत दी। संगठन के कार्यकर्ताओं स्टेशन पर औरंगजेब के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस मामले में आरपीएफ ने अज्ञात लोगों के
खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरपीएफ के सहायक आयुक्त गबर्याल का कहना है कि यह पेंटिंग औरंगजेब की नहीं बल्कि मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर की है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
इस संबंध में संगठन हिन्दू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने कहा कि औरंगज़ेब एक क्रूर बादशाह था। उसने भारत में अनेक मंदिरों को तुड़वाया था। इसलिए भारत में औरंगजेब की कब्र या कोई चित्र का क्या काम। उनका संगठन इन्हें नहीं रहने देगा। आज हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 4 की दीवार पर बनी पेंटिंग काे औरंगजेब की बताते हुए हंगामा किया था।
हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता भड़क गए और पेंटिंग पर कालिख पोत दी। हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर इसे हटाने की मांग कर रहे हैं।
इस घटना का और हिन्दू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहते दिख रहे हैं कि रेलवे स्टेशन पर औरंगज़ेब की पेंटिंग का स्टेशन बनाए जाने का कोई औचित्य नहीं है। औरंगज़ेब ने देश के मंदिरों को लूटा और हिन्दू समुदाय पर जुल्म ढाए। वायरल वीडियो में कुछ युवा हाथ में भगवा झंडा लहराते हुए स्टेशन पर पहुंचे और पेंटिंग पर कालिख पोतते नजर आ रहे हैं। दीवार पर लाल रंग से हिन्दू रक्षा दल लिखा लिख दिया। बताया जा रहा कि हंगामा की सूचना पर जीआरपी के जवान वहां पहुंचे तब कार्यकर्ता वहां से चले गए।
इस संबंध में आरपीएफ के सहायक आयुक्त गबर्याल ने बताया कि इस मामले में अज्ञात लोगाें के खिलाफ आरपीएफ थाने में रिपोर्टदर्ज कर ली गई है। इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली