ट्रेलर-ट्रक की भिड़ंत, ड्राइवर-खलासी की मौत, ट्रक ड्राइवर गंभीर
नागाैर, 18 अप्रैल (हि.स.)। सुरपालिया थाना इलाके में झाड़ेली गांव के पास ट्रेलर-ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसा शुक्रवार तड़के हुआ। हादसे में ट्रेलर के ड्राइवर और खलासी की मौके पर मौत हो गई। ट्रक का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पहले
Accident


नागाैर, 18 अप्रैल (हि.स.)। सुरपालिया थाना इलाके में झाड़ेली गांव के पास ट्रेलर-ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसा शुक्रवार तड़के हुआ। हादसे में ट्रेलर के ड्राइवर और खलासी की मौके पर मौत हो गई।

ट्रक का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पहले डेह सीएचसी ले जाया गया और वहां से नागौर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

सुरपालिया थानाधिकारी सियाराम ने बताया कि तड़के हादसे की सूचना मिली थी। जाब्ता लेकर मौके पर पहुंचे तो दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे।

हादसा झाड़ेली और सुरपालिया के बीच हुआ। ट्रेलर और ट्रक की नंबर प्लेट पर पंजाब के नंबर हैं। क्लिंकर से भरा ट्रेलर नागौर से लाडनूं की ओर तथा लोहे के सामान से लदा ट्रक लाडनूं से नागौर की तरफ आ रहा था।

हादसे में ट्रेलर के खलासी और चालक की मौत हो गई। ट्रेलर में मिले मोबाइल के आधार पर ट्रेलर मालिक से संपर्क करने पर मृतकों की शिनाख्त हुई।

ट्रेलर ड्राइवर उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर जिला निवासी मोहम्मद खुशहाल और खलासी अजीत कुमार पुत्र कौशल किशोर निवासी झंडापुर केशवपुर सीतापुर की मौत हो गई। हादसे में ट्रक चालक सुजानगढ़ तहसील निवासी मनोज कुमार पुत्र मांगीलाल गंभीर रूप से घायल हो गया।

जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि दुर्घटना के बाद दोनों वाहन सड़क के बीच होने की वजह से जाम लग गया था। पुलिस ने जल्द ही दोनों वाहनों को साइड में कर जाम खुलवाकर यातायात सुचारु करवा दिया। दोनों मृतकों के शव नागौर के जेएलएन जिला अस्पताल की माेर्चरी में रखवाए हैं। परिजनों के आने के बाद दोनों‌ के शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित