Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर, 18 अप्रैल (हि.स.)। पनकी थाना क्षेत्र में बीते बुधवार दिनदहाड़े फ्लैट में घुसकर तमंचा के बल पर महिला से लूट करने वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने सर्विलांस की सहायता से धर दबोचा है। लुटेरों के पास से लूटी गई चैन, देशी तमंचा और एक बाइक बरामद हुई है। शुक्रवार को एडीसीपी पश्चिम विजेंद्र द्विवेदी ने घटना का खुलासा करते हुए प्रेस वार्ता कर जानकारी दी।
पनकी अंतर्गत शिवालिक अपार्टमेंट में रहने वाले डिब्बा कारोबारी वेद प्रकाश के घर में बुधवार को दिनदहाड़े दो नकाबपोश बदमाशों ने दरवाजा खटखटाया। घर में मौजूद महिला ने जैसे ही गेट खोला दोनों बदमाश उसे धक्का देकर घर के अंदर दाखिल हो गए सिर पर तमंचा लगाकर उसकी चेन लूट ली थी। जबकि उनका तीसरा साथी अपार्टमेंट के बाहर निगरानी कर रहा था।
घटना के बाद पीड़ित पनकी थाने में आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत लगवाए गए सीसीटीवी कैमरों काे खंगालते हुए तीनों आरोपितों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान अंकुर पाल, सागर वर्मा और आदित्य राजपूत के रूप में हुई है। तीनों ही पनकी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने लुटेरों के पास से लूटी हुई चेन, देशी कट्टा और घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर तीनों को जेल भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप