गला रेतकर हुई थी महिला की हत्या, हत्यारोपी गिरफ्तार
फिरोजाबाद, 18 अप्रैल (हि.स.)। थाना लाइनपार पुलिस टीम ने शुक्रवार को महिला की हत्या मामले में फरार एक हत्यारोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थाना प्रभारी लाइनपार संजुल पाण्डेय ने पुलिस बल के साथ चेकिंग के दौरान अभियुक्त को राहुल पुत्र काली
गिरफ्तार आरोपी


फिरोजाबाद, 18 अप्रैल (हि.स.)। थाना लाइनपार पुलिस टीम ने शुक्रवार को महिला की हत्या मामले में फरार एक हत्यारोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

थाना प्रभारी लाइनपार संजुल पाण्डेय ने पुलिस बल के साथ चेकिंग के दौरान अभियुक्त को राहुल पुत्र कालीचरन निवासी नगला विष्णु थाना लाइनपार को रेलवे अधिकारी विश्राम गृह के सामने से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज था।

थाना प्रभारी ने बताया कि नगला विष्णु निवासी ब्रजबाला (30) पत्नी मक्खन सिंह की 11 मार्च को गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। उसकी मौत के बाद पति व परिवार के लोग वहां से फरार हो गए। मायका पक्ष का आरोप था ब्रजमाला की हत्या उसके पति व उसके परिवारजनों ने की है। ब्रजबाला का अपने पति व ससुरलीजन से विवाद चल रहा था। जिस कारण वह काफी समय तक मायके में रही थी। उसका मुकदमा भी चल रहा था। कुछ समय पहले ही ससुरालीजन पंचायत कर उसे अपने साथ ले गए थे और फिर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस ने इस मामले में फरार हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़