इंडियन रेडक्रॉस चेयरमैन नरेश चौधरी ने की मुख्य सचिव से भेंट
हरिद्वार,18 अप्रैल(हि. स.)। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के उत्तराखंड चेयरमैन डॉ.नरेश चौधरी ने मुख्य सचिव आनन्द वर्धन से भेंटकर उन्हें रेडक्रास की ओर से किए जा रहे कार्यो की विस्तृत जानकारी दी। डॉ.नरेश चौधरी ने मुख्य सचिव आनंद वर्धन को बताया कि राज
मुख्य सचिव से मिलते डॉक्टर नरेश चौधरी


हरिद्वार,18 अप्रैल(हि. स.)। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के उत्तराखंड चेयरमैन डॉ.नरेश चौधरी ने मुख्य सचिव आनन्द वर्धन से भेंटकर उन्हें रेडक्रास की ओर से किए जा रहे कार्यो की विस्तृत जानकारी दी।

डॉ.नरेश चौधरी ने मुख्य सचिव आनंद वर्धन को बताया कि राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह की विशेष पहल एवं निर्देशन में सभी कॉलेजों में यूथ रेडक्रॉस का गठन किया जा रहा है। जिससे प्रदेश में लगभग 05 लाख यूथ रेडक्रॉस स्वयंसेवक तैयार किए जाएंगे, जो जूनियर रेडक्रॉस स्वयंसेवकों के साथ मिलकर जनजागरण अभियानों में सक्रिय सहभागिता करेंगे। साथ ही आपदाओं में भी फर्स्ट मेडिकल रेस्पोन्डरस के रूप में समर्पित रूप से सहयोग करेंगे।

डॉ.नरेश चौधरी ने कहा कि रेडक्रॉस स्वयंसेवक चारधाम यात्रा एवं आगामी कुंभ में भी सहयोग करेंगे और प्रदेश में स्वयंसेवकों की सक्रिय सहभागिता के लिए इंडियन रेडक्रॉस को मदर एनजीओ के रूप में नेतृत्व करने का प्रस्ताव भी मुख्य सचिव को दिया।

मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने इंडियन रेडक्रॉस की सराहना करते हुए कहा कि इंडियन रेडक्रॉस स्वयंसेवकों ने डा.नरेश चौधरी के नेतृत्व में पूर्व में भी आपदाओं एवं कुंभ मेलों में उत्कृष्ट कार्य किए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला