Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- एसपी सिटी बोले, पकड़े गए आरोपितों से लूटे गये 3.70 लाख रुपए, एक लाइसेंसी रिवाल्वर सहित अन्य सामान बरामद
मुरादाबाद, 18 अप्रैल (हि.स.)। थाना कटघर क्षेत्र के पंडित नगला में तीन दिन पूर्व पीतल व रियल स्टेट कारोबारी के घर में लूट में शामिल दो आरोपितों को शुक्रवार को थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों आरोपित पैर में गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल आरोपितों ने बताया कि लूट की घटना में उनके साथ दो और आरोपित शामिल थे। उनके कब्जे से दो अवैध तमंचे, तीन जिंदा कारतूस, एक मोटर साइकिल, लूटे गये तीन लाख सत्तर हजार रुपए, एक लाइसेंसी रिवाल्वर सहित अन्य सामान बरामद हुआ है।
रियल स्टेट कारोबारी शमशुर रहमान अपनी पत्नी शाह जमा के साथ कटघर क्षेत्र के पंडित नगला स्थित जिगर कंपाउंड स्थित मकान में रहते हैं। बीते बुधवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे चार बदमाश उनके घर घुस आए थे। बदमाशों ने शमशुर को तमंचे के बल पर लेकर अलमारी की चॉबी ले ली थी। इसके बाद बदमाश 15 लाख रुपये नकदी, आठ लाख के जेवर, मोबाइल और रिवाल्वर लूट कर ले गए थे। इसके बाद बदमाश उन्हें टॉयलेट में बंद कर भाग गए थे। घटना के समय कारोबारी की पत्नी दूसरे कमरे में सो रही थीं और उसे घटना की जानकारी नहीं हो पाई थी। घटना के बाद से ही थाना कटघर पुलिस और एसओजी बदमाशों की तलाश में जुट गई थी।
पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि थाना कटघर पुलिस गुरुवार देर रात्रि थाना क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पंडित नंगला की तरफ से एक बिना नंबर की बाइक पर दो लोग आ रहे थे उन्हें रुकने का इशारा किया तो उन्होंने बाइक दूसरी दिशा में दौड़ा दी इसके बाद पुलिस टीम ने उनका पीछा किया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में दोनों आरोपित बदमाशों के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर गए। पकड़े गए आरोपित थाना क्षेत्र के ग्राम पंडित नगला निवासी शकीबुल उर्फ साकिबुल (22) पुत्र बाबू और वारिस उर्फ चुल्ली (23) हैं। उन्होंने बताया कि कारोबारी शमशुर रहमान के यहां लूट की घटना में उनके साथ दो और आरोपित शामिल थे।
एसपी सिटी ने आगे बताया कि घायल बदमाशों के कब्जे से दो अवैध तमंचे, तीन जिंदा कारतूस,एक पर्स, आधार कार्ड, डेबिट कार्ड, एक मोबाइल फोन, एक पिट्ठू बैग, एक मोटर साइकिल, लूटे गये तीन लाख सत्तर हजार रुपए व एक लाइसेंसी रिवाल्वर बरामद किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना कटघर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार, उप निरीक्षक दीपक पंवार, सब इंस्पेक्टर उस्मान अली व सिपाही शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल