Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हुगली, 18 अप्रैल (हि.स.)।
हुगली जिले में मोगरा थाना अंतर्गत बड़ोपाड़ा मोड़ इलाके में शुक्रवार को संशोधित वक्फ कानून के खिलाफ मुस्लिम संगठन तंजीम-ए-अहले सुन्नत बांसवेडिया की ओर से विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम हुआ। इस विरोध प्रदर्शन में बांसबेडिया के 12 मस्जिदों के इमाम शामिल हुए। सभी ने संशोधित वक्फ कानून को रद्द करने की मांग करते हुए केंद्र सरकार से इस पर पुनर्विचार की अपील की। संशोधित वक्फ कानून को पश्चिम बंगाल में न लागू होने के ममता बनर्जी के आश्वासन पर इमामों ने मुख्यमंत्री का शुक्रिया अदा किया। विरोध प्रदर्शन में ग़ाज़ी दरगाह शाही मस्जिद के इमाम मौलाना कमरुद्दीन शाहिल हसमती, बांसबेडिया जामा मस्जिद के इमाम हज़रत मौलाना मुफ़्ती नैमतुल्लाह, जिन्नाती मस्जिद के इमाम मोइतुर रहमान , तीन नंबर घूमटी के इमाम अब्दुल राशिद मिसबाही, मदीना मस्जिद के इमाम अहमेफ राजा सहित अन्य मस्जिदों के इमाम शामिल हुए। इमामों ने सरकार से इस कानून पर दोबारा गौर करने और मुस्लिम समाज की धार्मिक एवं सामाजिक भावनाओं का सम्मान करने की अपील की। इमामों ने यह भी कहा कि कानून रद्द होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। विरोध प्रदर्शन के दौरान कुछ फिलिस्तीनी झंडे भी नजर आये।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय