Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिरसा, 18 अप्रैल (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने नोट दोगुना करने का झांसा देकर नकली नोट देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरोह से 50 हजार रुपये के नकली नोट व पुलिस की वर्दी भी बरामद की।
सिविल लाइन थाना प्रभारी रामकुमार ने शुक्रवार को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम ने 10 हजार रुपये के बदले 20 हजार रुपये के नकली नोट देते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान ईश्वर सिंह निवासी जींद व विजय निवासी सिरसा के रूप में हुई है।
पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली ताे उसमें 30 हजार रुपये के नकली नाेट व दाे पुलिस की वर्दी भी मिली। उन्होंने बताया कि ईश्वर सिंह के खिलाफ पहले भी ठगी के मामले दर्ज हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि राजस्थान के हनुमानगढ़ निवासी नरेश ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके साथ नोट दोगुना करने का सांझा देकर 10 हजार रुपये की ठगी हुई है। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पीडि़त नरेश ने बताया कि बस स्टैंड सिरसा के बाहर खड़ा था।
उसी समय वहां पर एक व्यक्ति मिला, जिसने अपना नाम विजय कुमार बताया। आरोपी ने उसे बातों में उलझाते हुए कहा कि वे कंपनी चलाते हैं और कंपनी ज्वाइन करने वालों को मौके पर ही रुपये दोगुने कर दिए जाते हैं। पीडि़त व्यक्ति ठगों के सांझे में आ गया और उसने 10 हजार रुपए विजय को दिए और विजय ने हाथ में लिए बैग से 100-100 के नोटों की दो गड्डी लिफाफा में डालकर उसे दी और वहां से चले गए। जब उसने नोट देखे तो वे नकली थे।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों केबारे में पता लगाया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma