Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मौसम की खराबी बताया गया विमान के देरी से आने
का कारण
शैड्यूल अनुसार उड़ान के पहले ही दिन देरी से
पहुंचा विमान
दिल्ली से आए यात्रियों ने जताई नाराजगी, बोले
कोई सुविधा नहीं एयरपोर्ट पर
हिसार, 18 अप्रैल (हि.स.)। हाल ही में शुरू हुए
महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से अयोध्या जाने वाले यात्रियों को लंबी इंतार करनी पड़ी।
कारण था कि दिल्ली से आई फ्लाइट ढाई घंटे देरी से पहुंची। वैसे शैड्यूल के अनुसार इस
फ्लाइट का पहला ही दिन था और पहले ही दिन यह फ्लाइट लेट हो गई। इससे पहले यह फ्लाइट
चार दिन पूर्व 14 अप्रैल को हिसार से अयोध्या गई थी लेकिन उन दिन केवल उद्घाटन की वजह
से यह फ्लाइट गई थी, शैड्यूल के अनुसार शुक्रवार को इसका पहला दिन था। अधिकारियों ने
फ्लाइट आने में देरी के पीछे मौसम की खराबी को कारण बताया है।
हिसार से अयोध्या जाने वाली फ्लाइट शैड्यूल के
अनुसार शुक्रवार व रविवार को चलनी है। शुक्रवार को 60 से अधिक यात्री निर्धारित समयानुसार
एयरपोर्ट पर पहुंच गए क्योंकि इसकी उड़ान का समय 10.10 बजे था लेकिन निर्धारित समय
पर दिल्ली से विमान ही नहीं पहुंचा। लगभग ढाई घंटे देरी से दिल्ली से पहुंचे विमान
में 61 यात्री मौजूद थे। बाद में यह फ्लाइट 1.20 बजे हिसार से अयोध्या के लिए रवाना
हुई। एयरपोर्ट पर अपने जानकारों को लेने आए लोगों ने शिकायत की कि उन्हें गर्मी में
ही गेट और पार्किंग एरिया में खड़े होकर इंतजार करना पड़ा। यहां वेटिंग रूम तक की सुविधा
उपलब्ध नहीं है।
दिल्ली से फ्लाइट में हिसार पहुंचे सातरोड गांव
के युवक ने बताया कि विमान का स्टाफ कह रहा था कि हिसार एयरपोर्ट पर लैंडिंग के लिए
क्लीयरेंस नहीं मिली है। गेहूं की कटाई की वजह से धूल उड़ रही है। ऊपर से रनवे विजिबल
नहीं हो रहा। उन्हें क्लीयरेंस चाहिए था। कई घंटे वेट करने के बाद विमान को क्लीयरेंस
मिला।
उधर, संभावना जताई जा रही है कि हिसार एयरपोर्ट
से इसी हफ्ते जयपुर और चंडीगढ़ के लिए फ्लाइट शुरू हो सकती है। इन फ्लाइट्स को भी एलायंस
एयर कंपनी ही शुरू करेगी। इन फ्लाइट्स को सीएम नायब सिंह सैनी हरी झंडी दिखाकर रवाना
करेंगे। नागरिक उड्डयन विभाग के सलाहकार डॉ. नरहरि बांगड़ ने शुक्रवार कोबताया कि जयपुर
और चंडीगढ़ के लिए सप्ताह में तीन-तीन दिन विमान सेवा शुरू करने का प्रपोजल बनाया गया
है। यह प्रपोजल एटीसी को भेजा है। दो से तीन दिन में फ्लाइट्स का शेड्यूल मिलने की
संभावना है। इन शहरों में भी अयोध्या की तर्ज पर ही फ्लाइट शुरू होंगी। यानी दोनों
शहरों में फ्लाइट जाएगी और फिर वापस लौटकर आएगी।
हिसार से चंडीगढ़ और हिसार से जयपुर की फ्लाइट्स
का टाइम शेड्यूल मिलने के बाद विभाग के अधिकारियों व विमान सेवा देने वाली कंपनी के
साथ बैठक होगी। इसमें किराया तय किया जाएगा। वहीं हिसार एयरपोर्ट को अब पूरी तरह एयरपोर्ट
अथॉरिटी ने अपने नियंत्रण में ले लिया है। यहां अब सभी वर्क और निर्णय एयरपोर्ट अथॉरिटी
के ही रहेंगे। मई में जम्मू और अहमदाबाद के लिए भी सीधी विमान सेवा शुरू करने की योजना
है। इसके लिए भी विभाग के अधिकारी तैयारी कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर