Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायगढ़, 18 अप्रैल (हि.स.)। रायगढ़ जिले के तमनार ब्लॉक स्थित जिंदल पाॅवर लिमिटेड की डोंगा महुआ कोल माइंस में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया है। कोयला खनन के दौरान हुए विस्फोट में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल मजदूरों को तत्काल इलाज के लिए ओपी फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त खदान में एक दर्जन से अधिक मजदूर काम कर रहे थे। अचानक हुए विस्फोट में तीन मजदूर इसकी चपेट में आ गए। बाकी मजदूर बाल-बाल बच गए। विस्फोट से वैन वाहन के परखच्चे उड़ गए और उसके अंदर बैठे श्रमिक चपेट में आ गए। इस दौरान आयुष बिश्नोई की मौत हो गई। वहीं चंद्रपाल राठिया और उसका साथी अरुण लाल निषाद गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही तमनार थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए हैं। पुलिस के अनुसार, हादसे के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है और जिंदल प्रबंधन से भी खदान में होने वाले विस्फोट की जानकारी ली जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि गारे पेलमा कोल माइंस (4/283) में आज सुबह लगभग 11 बजे कोयला खनन करने के दौरान विस्फाेट किया गया। इस विस्फोट से पत्थरों की मार से वैन का पिछला हिस्सा उड़ गया, जिसके कारण अंदर बैठे तीनों श्रमिक इसकी चपेट में आ गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान