मुख्यमंत्री ने दिलीप घोष को दी विवाह की बधाई
कोलकाता, 18 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा नेता दिलीप घोष को उनकी शादी के अवसर पर बधाई देने के लिए फूलों का गुलदस्ता और शुभकामना संदेश भेजा। राज्य सरकार की मुहर लगा एक पीला लिफाफा न्यू टाउन स्थित पूर्व भाजपा सांसद के घर पहुंचा है
मुख्यमंत्री ने दिलीप घोष को दी विवाह की बधाई


कोलकाता, 18 अप्रैल (हि.स.)।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा नेता दिलीप घोष को उनकी शादी के अवसर पर बधाई देने के लिए फूलों का गुलदस्ता और शुभकामना संदेश भेजा। राज्य सरकार की मुहर लगा एक पीला लिफाफा न्यू टाउन स्थित पूर्व भाजपा सांसद के घर पहुंचा है। इस पर दिलीप का नाम और पता काले और सफेद अक्षरों में लिखा हुआ है। दिलीप की शादी न केवल राज्य राजनीतिक बल्कि अन्यय हलकों मैं भी चर्चा का विषय बना हुआ है। गौर करने वाली बात यह है कि दिलीप के अपने पार्टी के कई लोगों ने शादी से दो घंटे पहले तक उन्हें न तो फोन किया और न ही किसी अन्य तरीके से बधाई दी। इनमें पार्टी के कुछ चर्चित चेहरे भी शामिल हैं।

जीवन के 61 वसंत देख चुके दिलीप घोष की हमसफर बनी रिंकू मजूमदार भाजपा महिला मोर्चा की नेता हैं। दिलीप घोष से उनकी शादी की खबर आते ही बधाई देने वालों का तांता लग गया। लॉकेट चटर्जी, सुनील बंसल, मंगल पांडे, अमिताभ चक्रवर्ती और सतीश धोंड जैसे नेता सुबह ही प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के साथ दिलीप के घर बधाई देने पहुंच गए। सुकांत मजूमदार ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप को फूलों का गुलदस्ता, मिठाई और धोती-कुर्ता देकर अपनी शुभकामनाएं दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय