Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 18 अप्रैल (हि.स.)। कांग्रेस विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने शुक्रवार को फतेहाबाद व धांगड़ की अनाजमंडी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने यहां व्यापारियों व किसानों से मुलाकात की तथा उनकी समस्याएं भी जानी। निरीक्षण के दौरान विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने असुविधाओं पर सरकार के प्रति नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी के बीच किसान, मजदूर और व्यापारी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। ऐसे में सरकार को उनकी सुविधाओं का ध्यान रखना चाहिए, लेकिन मंडियों में ना तो पीने की पानी की पर्याप्त व्यवस्था है ना ही बिजली की व्यवस्था है। शौचालयों की हालात भी ठीक नहीं है। इतना ही नहीं मंडियों में फसल खरीद को लेकर सरकार का पोर्टल सिस्टम भी बिल्कुल फेल है। विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने कहा कि सरकार की अनदेखी के कारण खरीद एजेंसियां धीमी गति से उठान करवा रही है। सरकार द्वारा गेहूं की ढीली खरीद, गेहूं उठान ना करने से किसान व आढ़ती बेहद दुखी है। गेहूं की समय पर खरीद व उठान ना होने से गेंहू खुले में मण्डी व सडक़ों पर पड़ी है जबकि बेमौसमी बारिश होने के कारण भारी मात्रा में गेहूं खराब हो चुकी है। विधायक ने कहा कि सरकार को अपने वायदे के अनुसार गेहूं की खरीद, उठान व भुगतान 48 घंटे में करना चाहिए। बलवान सिंह ने किसानों की आवाज उठाते हुए कहा कि सरकार किसानों को गेहूं की खरीद पर 200 रुपये प्रति क्विंटल स्पेशल बोनस महंगाई भत्ते के रूप में दे, ताकि सरकार द्वारा बिजली और खाद के जो दाम बढ़ाए है, उसकी भरपाई हो सके। इसके अलावा बीते दिनों आंधी व ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों को मुआवजा प्रभावित किसानों को तुरंत प्रभाव से दिया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार को गेहूं खरीद व उठान में जो सरकारी अधिकारी लाहपरवाही करे उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा