लखनऊ की घटना के विरोध में डीआरएम से मिले उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के पदाधिकारी
चारबाग स्टेशन रनिंग रूम में मुरादाबाद के ट्रेन ड्राइवरों व गार्डों के साथ कैटरिंग ठेकेदार के कर्मचारियों ने की थी मारपीट
उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन ने सहायक ड्राइवरों की पदोन्नति के लिए लिखा पत्र


मुरादाबाद, 18 अप्रैल (हि.स.)। चारबाग रेलवे स्टेशन लखनऊ की सेकंड एंट्री पर बने रनिंग रूम में गुरुवार को मुरादाबाद के ट्रेन ड्राइवरों व गार्डों के साथ कैटरिंग ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा की गई मारपीट के मामले में शुक्रवार को उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के पदाधिकारी नए मंडल मंत्री धर्मवीर व सुहेल खालिद के नेतृत्व में डीआरएम राजकुमार सिंह से मिले। उन्होंने लखनऊ की घटना पर विरोध जताया और इस मामले में ठेकेदार के कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।

चारबाग रेलवे स्टेशन लखनऊ की सेकंड एंट्री पर बने रनिंग रूम में गुरुवार को मुरादाबाद के ट्रेन ड्राइवरों व गार्डों के साथ कैटरिंग ठेकेदार के कर्मचारियों ने मारपीट की। कर्मचारी ट्रेन ड्यूटी पर मुरादाबाद से लखनऊ गए थे और रेस्ट पीरियड में रनिंग रूम में आराम कर रहे थे। रनिंग रूम में रुके मुरादाबाद के रेलकर्मियों का खाने की गुणवत्ता को लेकर हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया। घटना में कई रेलकर्मी घायल हुए हैं। नाराज रेलकर्मियों ने प्रदर्शन भी किया था। मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के नेता सुहेल खालिद ने बताया कि डीआरएम ने यूनियन के पदाधिकारियों के सामने लखनऊ के डीआरएम से फोन पर वार्ता की। उन्होंने रनिंग स्टाफ की शिकायतों का संज्ञान लेकर बेहतर व्यवस्थाएं बनाने और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल