Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 18 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर जूनियर बॉयज हैंडबॉल टीम 20 से 24 अप्रैल तक उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में होने वाली 47वीं जूनियर बॉयज राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए शुक्रवार को रवाना हुई। उत्साह और दृढ़ संकल्प से भरी यह टीम प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में केंद्र शासित प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार है। युवा एथलीटों ने चैंपियनशिप की तैयारी के लिए कठोर प्रशिक्षण लिया है और वे देश भर की शीर्ष टीमों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने के लिए उत्सुक हैं।
जम्मू-कश्मीर हैंडबॉल एसोसिएशन ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उनके कौशल और जज्बे पर भरोसा जताया। एसोसिएशन ने कोचिंग स्टाफ और सहयोगी टीम के समर्पण की भी सराहना की और क्षेत्र में युवा प्रतिभाओं को निखारने और खेलों को बढ़ावा देने में ऐसे प्लेटफॉर्म के महत्व पर जोर दिया। इस चैंपियनशिप में विभिन्न राज्यों की टीमों के शामिल होने की उम्मीद है जो जम्मू-कश्मीर की टीम को अपनी प्रतिभा दिखाने और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का एक बहुमूल्य अवसर प्रदान करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा