अपनी विरासत को जनना हमारा गौरव : महापौर गणेश केसरवानी
प्रयागराज, 18 अप्रैल (हि.स.)। अपनी विरासत को बचाना हम लोगों का प्रथम कर्तव्य है। इस विरासत से ही हमारी पहचान है। यह बात शुक्रवार को विश्व विरासत दिवस के अवसर पर हेरिटेज क्षेत्र ऐतिहासिक लोकनाथ में भ्रमण करते हुए महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने कह
हेरिटेज क्षेत्र ऐतिहासिक लोकनाथ में भ्रमण करते हुए महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी का छाया चित्र


प्रयागराज, 18 अप्रैल (हि.स.)। अपनी विरासत को बचाना हम लोगों का प्रथम कर्तव्य है। इस विरासत से ही हमारी पहचान है। यह बात शुक्रवार को विश्व विरासत दिवस के अवसर पर हेरिटेज क्षेत्र ऐतिहासिक लोकनाथ में भ्रमण करते हुए महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने कही।

उन्होंने कहा कि प्रयागराज में अनेक प्राचीन मंदिर, क्षेत्र हैं जिसको हेरिटेज के नाम से जाना जाता है। नगर निगम इस हेरिटेज क्षेत्र को जल्द ही और विकसित करेगा।

महापौर ने प्रयागराज के जनता से अपील की अपनी विरासत को पहचानने के लिए उनका भ्रमण करें और अनेक प्राचीन स्थलों पर जाकर उनका अवलोकन करें। इन

स्थलाें का सोशल मीडिया के माध्यम से उनका प्रचार प्रसार करें।

इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी राम जी केसरवानी, क्षेत्रीय पार्षदगण सुनीता चोपड़ा, ओ.पी द्विवेदी, नेम यादव, मुकेश कसेरा, पूर्व पार्षद गिरी शंकर प्रभाकर, गौरी शंकर वर्मा, दिनेश विश्वकर्मा, शिवमोहन गुप्ता, विष्णु त्रिपाठी, मनोज मिश्रा, निखिल पांडेय, अजय श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल